ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मिलेगी पहचान- भीम विधायक- रावत
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। भीम विधायक सुदर्षन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों के क्षैत्र में ग्रामीण क्षैत्र में छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने के लिये राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रारंभ किया है। जिससे बच्चे पढाई के साथ खेलों में भी आगे बढ सके।
भीम विधायक आज सोमवार को भीम में ब्लाक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओम्पिक खेल कुम्भ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिभा आपके कौशल आपकी योग्यता खिलाड़ी को जगाने के लिए राज्य सरकार व हम सभी प्रयासरत है ताकि आप आगे बढकर देश प्रदेश का नाम रोषन कर सके।
उन्होंने आज ग्रामीण ओम्पिक खेल कुम्भ के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा कर ध्वज फहराया एवं खिलाड़ियों का शपथ दिलाई। इसी प्रकार विधायक रावत ने देवगढ़ में भी खेल कुम्भ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया एवं खिलाडियों से परिचय कर उन्हें खेल क्षेत्र में बेहतर भविष्य की अग्रिम बढ़ाई दी।
इस अवसर पर भीम एसडीओ उम्मेद सिंह राजावत, देवगढ़ एसडीओ सीपी वर्मा, भीम तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, देवगढ़ तहसीलदार मुकन्द सिंह, बीडीओ दौलतराम सीबीईओ मुकुट बिहारी नायक, तहसीलदार पारसमल बुनकर, सीओ राजेन्द्र सिंह, सरपंच यशोदा कॅवर, विकास अधिकारी शशि तॅवर, ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र भांवरिया, पीईईओ विजेन्द्र सिंह शेखावत, सरपंच विमला खटीक आदि मौजूद थे।