राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा दिनांक 13 सितम्बर 2022 को दोपहर 2:25 बजे उप कारागृह भीम का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान कारागृह में कुल 15 बंदी निरूद्ध मिले जिनमें से एक बंदी पैरवी हेतु न्यायालय में जाना बताया गया।
बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सक द्वारा दिनांक 01 सितम्बर 2022 को होना बताया गया तथा एक बंदी के अलावा सभी बंदी स्वस्थ पाए गए तथा सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
वैष्णव द्वारा कारागृह में उपस्थित नवीन बंदियों से भी संवाद किया गया केवल एक बंदी को छोड़कर सभी ने अपनी पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया, तथा उस बंदी को निःशुल्क विधिक सहायता हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करवाने के निर्देश दिए गए। कारागृह में बंदियों के पीने के पानी के लिए लगाए गए आर.ओ. वाटर फिल्टर की स्टोरेज टंकी में गंदगी पाई गई जिसकी सफाई करवाने के निर्देश दिए।
कारागृह में निरूद्ध सभी बंदी 18 वर्ष से अधिक आयु के होना पाया गया। बंदियों को कानूनी प्रावधानों, राष्ट्रीय लोक अदालत, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम आदि के बारे विस्तृत रूप से विधिक जानकारी दी गई।