नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्र जेनिल सनाढ्य व काव्या शर्मा ने भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीबीए की सीमा यादव ने बताया कि भारत विकास परिषद् द्वारा भिक्षु निलयम में आयोजित शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता लिखित रूप में आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई। जिसमें जिलेभर के करीब 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 46 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
इसके उपरान्त प्रतियोगिता के 6 विभिन्न चरणों में कई रोचक प्रश्न पूछे गए जिसके अन्तर्गत कनिष्ठ वर्ग में सीबीए के जेनिल सनाढ्य तथा काव्या शर्मा ने सर्वोच्च अंक अर्जित कर विजय हासिल की।
ये दोनों विद्यार्थी प्रान्त स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में राजसमन्द शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगें। प्रतियोगिता के अन्त में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा एवं प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।