राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद में उपसंकुल स्तरीय विज्ञानए गणितए पर्यावरण एवं सामान्यध्विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें उदयपुर सम्भाग के 9 नवोदय विद्यालय के 52 प्रतिभागियो ने भाग लिया। यह जानकारी जेएनवी प्राचार्य घनश्याम मीना ने दी।
इस अवसर पर सर्व प्रथम मुख्य.अथिति व प्राचार्य घनश्याम मीना ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम का उदघाटन किया। उन्होंने तथा प्रतिभागियों को आने वाले भारत में वैज्ञानिक चेतना लाने की प्रेरणा दी उन्होंने बताया की जो भी मॉडल बनाया है उसमें मौलिकता होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेन्द्र सीडीईओ, नूतन प्रकाश जोशी डीईओ राजसमन्द, रामावतार मीणा सीबीईओ आमेट, कैलाश जैन- एसीबीईओ रेलमगरा, राजेश आरपी सीबीसीओ राजसमंद, एवं शेलेन्द्र प्राचार्य रा.उ.मा.वि-घोड़च राजसमंद भी उपस्थित रहे।