कलक्टर देवगढ में ली लम्पी रोग सम्बन्धी बैठक, दिये व्यापक निर्देश गौशाला का किया निरीक्षण
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज मंगलवार को जिले के देवगढ दौरे पर रहे और गौवंश में फैल रही लम्पी डिजिज के बारे में देवगढ में नगर पालिका सभागार में ली लम्पी की वर्तमान परिस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, ईलाज, साफ सफाई, गौंवश की स्थिति के बारे में, गौशाला के बारें में, टीकाकरण, ग्रसित पशुओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि गौंवश को बचाये और गौसेवक के रूप में पशु मित्रों को आगे इस काम में मदद के लिये आगे लाये जिससे कि इस समय गौंवश पर आये संकट से निपटने में मदद मिल सके और पशुधन को बचाया जा सके।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारि सी पी वर्मा ने उन्हें स्थानीय स्तर पर सभी आवश्यक जानकारी दी और चल रहे इंतजामों के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने देवगढ़ की गुरु शौभाग्य मदन गोशाला एवं मेला ग्राउंड स्थित आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण किया और गायों को देखा और व्यवस्थाओं और इन्तजामों की जानकारी और जायजा लिया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शोभालाल रेगर, उपखंड अधिकारी देवगढ एस.डी एम.सी.पी वर्मा, तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा, अधिशासी अधिकारी कृष्ण गोपाल माली, हरी सिंह, मनोज भारद्वाजए धर्म सिंह आदि मौजूद।