लंबित प्रकरणों का जल्द करें निस्तारण- जिला कलेक्टर सक्सेना
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक ली तथा निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें व सरकार द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना शुद्ध के लिए युद्ध, इंदिरा रसोई, जल जीवन मिशन योजना, मंगरा क्षेत्रीय विकास इत्यादि योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की सम्बन्धित कार्मिकों से जानकारी ली।
इस अवसर पर उन्होने जिले में लंपी रोग से ग्रसित पशुओं के लिए बनाये गये आइसोलेशन सेंटर के बारे में जानकारी ली तथा सही तरीके से इलाज हो सके इसके लिए दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार राजीव गांधी ओलंपिक ग्रामीण खेल के बारे में बालक बालिकाओं ठहरने की व्यवस्था एवं खेल मैदान की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए और जिले में 2 अक्टूबर से विद्यालय व महाविद्यालय में गांधी सप्ताह का अयोजन किया जायेगा। बैठक में सीईओ उत्साह चौधरी, एडीएम रामचरन शर्मा, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्माए आईसीडीएस उपनिदेशक नंदलाल मेघवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चंद्र शर्मा उपस्थित थे।