नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आज स्पॉर्ट्स वीक का कई रोमांचक एक्टिवीटिज के साथ आगाज हुआ।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास हेतु आयोजित किये जा रहे इस स्पोट्स वीक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना विकसित करना एवं तथा आपस में सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता को बढाना है। स्पोट्स वीक के दौरान विभिन्न कक्षाओं हेतु बेलेन्स द सॉसर, बैलुन स्टिकिंग, कार रेस, गेम ऑफ बेलेन्स, फॉलो ट्राफिक लाईट, 100 मीटर रेस जैसी कई रोचक व ज्ञानवर्द्धक एक्टिविटीज हुई। जिसमें लगभग 700 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नर्सरी वर्ग की बॉल ऑन पाम प्रतियोगिता में तिथि साहु ने प्रथम, गर्विता झाला ने द्वितीय तथा विवान काबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 100 मीटर रेस में निखिलराज सिंह चौहान, दर्शना कुंवर राव तथा हिमांशु ठाकुर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। एलकेजी वर्ग की बेलेन्स द सॉसर एक्टिवीटी में मोहम्मद टिनवाला प्रथम, लक्ष्यराज सिंह चुण्डावत द्वितीय तथा प्रतिष्ठा सिंह राठौड तृतीय रहीं। बैलुन स्टिकिंग में सूर्यप्रताप सिंह ने प्रथम, कुश शर्मा ने द्वितीय तथा हिरल जडिया व अर्नव पालीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एचकेजी वर्ग की कार रेस में नरेन्द्र तंवर ने प्रथम, गौरव गुर्जर ने द्वितीय तथा सावी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही गेम ऑफ बेलेन्स में नरेन्द्र तंवर प्रथम, गौरांगी कुमावत द्वितीय तथा काव्या कुमावत तृतीय स्थान पर रहे।
क्लास फर्स्ट ग्रुप की फॉलो द ट्राफिक लाईट एक्टिवीटी में जेनिल कुमावत प्रथम, मनन लाटा द्वितीय तथा विवांश जूनीवाल तृतीय रहे। क्लास सेकण्ड ग्रुप के रिंग द कॉन कम्पिटिशन में परिधि पूर्बिया ने प्रथम, केविन चपलोत ने द्वितीय तथा माहिर जांगिड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार क्लास थर्ड ग्रुप रोल एण्ड गोल प्रतियोगिता में करणादित्य सिंह ने प्रथम, प्रांजल मकवाना ने द्वितीय तथा उद्धव कुमावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पास एण्ड विन में कुशांश व काश्विन साहु प्रथम, हर्षित कुमावत व हिमांशु कुमावत द्वितीय तथा मयूख धोका व मोहम्मद हसन तृतीय स्थान पर रहे।
क्लास फोर्थ के बेलेन्स कोन ऑन स्टिक कम्पिटिशन में अरविन्द सिंह पंवार व पवन सिंह राजपूत ने प्रथम, दक्षराज सिंह चौहान व रियांश सिंह चौहान ने द्वितीय तथा देवेश व चित्रांश धंधोरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लेट्स डू क्रन्चेस में मनस्वी जैन प्रथम, पवन सिंह राजपूत द्वितीय तथा खुश्बु शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। क्लास फिफ्थ ग्रुप की किक द बॉल प्रतियोगिता में नक्षराज सिंह चुण्डावत प्रथम, रक्तिमा पूनिया द्वितीय तथा धैर्य पगारिया तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही ब्लाइंड रन प्रतियोगिता में दुष्यन्त लोहार व नैतिक महर ने प्रथम, रचित सांचीहर व हर्षवर्धन सिंह झाला ने द्वितीय तथा लक्षिता श्रीमाली तथा फाल्गुनी जूनीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन चेतना शर्मा, कुसुम देराश्री, विशाखा भाटी तथा भावना श्रीमाली ने किया।