वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे दिवस पर हुए विविध आयोजन
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। युवा रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र में आगे आकर देश को आगे ले जाएं। ये विचार श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में वर्ल्ड फार्मेसी दिवस पर अतिथि संजय सीठा ने कहे उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आगे बढ़े।
प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र सिंह भदौरिया ने विधार्थियो को फार्मा क्षेत्र में होने वाले नवाचार के लिए प्रेरित किया। और सकारात्मक ऊर्जा से अपना कार्य करने के लिए कहा। इस मौके पर विविध आयोजन हुए जिसमे ड्रग इनफॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया। साथ ही फार्मा रेली और नुकड़ नाटक का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित संस्थान के व्याख्याता और प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ गुंजन जादौन ने किया।