नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव तथा सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार ‘‘बचपन बचाओं आन्दोलन’’ एवं ‘‘साकार स्वप्नम 2022 अभियान’’ के तहत पैरालिगल वॉलेन्टियर भावेश जोशी द्वारा दिनांक 26.09.2022 से 28.09.2022 तक पुलिस थाना नाथद्वारा, पुलिस थाना खमनौर एवं पुलिस थाना देलवाड़ा पर विधिक जागरूकरता शिविर का आयोजन किया जाकर बालश्रमिकों के पुनर्वास हेतु राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत आवेदनों को प्राप्त किया गया एवं गुमशुदा बच्चों एवं बच्चों से जुड़े हुए अपराधों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर पुलिस थाना खमनौर पर थानाधिकारी नवलकिशोर चौधरी, राजुलाल मीणा, पुलिस थाना देलवाड़ा पर कानि. ओमप्रकाश एवं राकेश कुमावत, पुलिस थाना नाथद्वारा पर थाना स्टॉफ उपस्थित रहे।