राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में राज्य महिला नीति अध्ययन प्रकोष्ठ एवं महिला उत्पीडन निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में “भ्रूण हत्या गैर कानूनी है” विषय पर श्री आनंद कुमार (PCPNDT act Rajsamand) ने महाविद्यालय की छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी।
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में राज्य महिला नीति अध्ययन प्रकोष्ठ एवं महिला उत्पीडन निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में “भ्रूण हत्या गैर कानूनी है” विषय पर श्री आनंद कुमार (PCPNDT act Rajsamand) ने महाविद्यालय की छात्राओं को उपयोगी जानकारी दी।
आनंद कुमार ने भ्रूण हत्या से संबंधित कानून, इससे जुड़े माफिया तथा जानकारी के अभाव में इसमें उलझे आम लोगों के साथ जो उत्पीड़न होता है उसकी विस्तार से चर्चा करी। इससे संबंधित कानून कब बने, इन कानूनों का दुरुपयोग कैसे हुआ, और आज किस स्थिति में यह कानून है, और इस पर हम युवाओं की कितनी जिम्मेदारी है इन कानूनों की सही पालना करवाने में विषयो पर आवश्यक अपराधिक तथ्य छात्राओं को बताए।
छात्राओं ने भी इस कानून तथा उत्पीड़न से संबंधित जिज्ञासाएं प्रकट की। समाज की सोच और संस्कारों को क्रांतिकारी रूप देकर हम सभी को जोड़ना होगा इस पर सभी की सहमती ली। छात्राओं ने भी इससे जुड़े कई सवाल और अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती शकुंतला शर्मा ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की महाविद्यालय में अत्यंत आवश्यकता है कार्यक्रम का संचालन राज्य महिला नीति के महाविद्यालय समन्वयक डॉ. उषा शर्मा ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती सुलोचना कुमावत तथा डॉ. दीपा मिश्रा उपस्थित रहे।