27 करोड़ की लागत से बनेंगे 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 6 पीएचसी के भवन
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जिले को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने चिकित्सा के आधारभुत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नाथद्वारा विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेलमगरा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंचीद, उथनोल, धांयला, कोशीवाड़ा व ओड़ा के नवीन चिकित्सा भवन बनकर तैयार होंगे। वही राजसमंद क्षैत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गिलुंड व कुरज के भी नवीन चिकित्सा भवनो का निर्माण होगा, इन भर करीब 27 करोड़ का व्यय होगा।
डॉ. सी.पी जोशी की अनुशंषा पर उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्वीकृती दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उक्त सभी कार्यों की निविदा सूचना भी प्रकाशित कर दी गई है। जल्दी इन भवनो के निर्माण से यहां के निवासीयों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सा भवनो का लाभ मिल सकेगा।