30 बच्चे स्केबीज व 40 फोड़े फुंसी रोग से संक्रमित को दवा वितरण की गई
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। लायंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई. दो के सेवा स्लोगन सोच बदलो जीवन बदल जाएगा के तहत लायंस क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा के द्वारा खमनोर पंचायत समिति क्षेत्र के उठरडा ग्राम पंचायत के जागेला गांव के विद्यालय परिसर में चिकित्सा शिविर एवं लंपी वायरस अवेयरनेस तथा आयुर्वेदिक दवा वितरण की सेवा गतिविधि की गई।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. बाबूलाल जाट ने बताया कि शिविर में बच्चों समेत ग्रामीण क्षेत्र के कुल 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण की गई ।
आयोजित शिविर में करीब 30 बच्चों को स्केबीज चर्म रोग से पीड़ित तथा 40 बच्चो में फोड़े फुंसी की बीमारी पाईं गई, 50 ग्रामीण डायबिटीज की बीमारी से, तथा करीब 30 महिलाएं एनीमिया की बीमारी से, 10 महिलाएं मोतियाबिंद के ऑपरेशन के योग्य, 40 मैं दांत तकलीफ व कैविटीज़ बड़ा होना पाया गया, कई बच्चों को ग्रामीणों में काम की तकरीर के साथ ही सर्दी जुकाम की स्वास्थ्य शिकायत पर उन्हें निशुल्क उपचार वह जांच पर निशुल्क दवा का वितरण किया गया जिला क्षय विभाग के द्वारा तथा डॉक्टर बी एल जाट वह डॉक्टर सतीश चौधरी के द्वारा स्वास्थ्य जांच में कोई क्षय पीड़ित नहीं पाया गया।
लायंस क्लब के जोन चेयरमैन विजेश शिशोदियाए कोमल पालीवाल, मंजुला शर्माए दिलीप कसेरा, इंद्रजीत सिंह चौहान चिकित्सा विभाग के दीपक राजगुरुए ललित लोधा, समेत विद्यालय के प्रधानाध्यपकए शिक्षकों सहित आशा सहयोगिनी, ए एन एम कार्यकर्ता तथा समाज सेवी चंद्र प्रकाश धिंगए बशीलाल चाइल्ड लाइन कार्यकर्ता अनिता वैरागी ने भी मरीजों के रजिस्ट्रेशनए दवा वितरणए परामर्श में सहयोग दिया।
चिकित्सा शिविर में गो रक्षक सेवादल के अंकित गुर्जरए रेखा मालीए विकास बागोराए राजू सेन को लंपी बीमारी के उपचार हेतु आयुर्वेदिक दवा वितरण की ।
विदित रहे कि लायंस क्लब वल्लभा का यह लगातार तीसरा शिविर ही जिसमे अब तक कुल 700 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला हे जिनका फॉलोअप भी लिया जाता है। शिविर में चिरंजीवी योजनाए कुपोषित को स्वास्थ्य लाभ दिलानेए सिलियोकोसी की बीमारी के साथ ही बाल श्रमए बाल विवाह के बारे में भी जानकारी दी गई ।