राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अपनेराजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 का समापन आज बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बीसुका अध्यक्ष श्री नारायण सिंह भाटी थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामचरण शर्मा ने की।
तीन दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया और खिलाड़ियों को राजसमंद का प्रतिनिधित्व करने और राजस्थान राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई इस कार्यक्रम में समाजसेवी हरि सिंह राठौड़ समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर का का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुनेश्वर सिंह नगर परिषद सभापति अशोक पार्क उपसभापति चुन्नीलाल साहू के साथ जिला खेल अधिकारी चांद खान पठान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गग्गड़ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नूतन जी जोशी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास मनोज कुमारी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि नाथद्वारा खेल कुंभ से जो नवाचार प्रारंभ किया गया वह आज पूरे राजस्थान भर में आयोजित किया जा रहा है इसके लिए मुख्यमंत्री का बहुत.बहुत आभार जताया साथ ही खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में अवसर देने की पहल की प्रशंसा की।
कार्यक्रम के शुभारंभ में बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम में नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा चिरंजीवी बीमा योजनाओं पर बहुत ही सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जिला खेल अधिकारी ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा सभी विजेता टीम को सम्मानित किया गया विजेताओं के नाम कबड्डी में वर्ग देलवाड़ा प्रथम रेलमगरा द्वितीय कबड्डी पुरुष वर्ग में रेलमगरा प्रथम राजसमंद द्वितीय स्थान पर हॉकी में महिला वर्ग आमेट प्रथम वित्तीय राजसमंद हॉकी पुरुष वर्ग में रेलमगरा प्रथम आमेट द्वितीय वॉलीबॉल महिला वर्ग में राजसमंद प्रथम खमनोर द्वितीय वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में खमनोर प्रथम राजसमंद द्वितीय टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में देलवाड़ा प्रथम खमनोर द्वितीय टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में खमनोर प्रथम राजसमंद द्वितीय शूटिंग वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में राजसमंद प्रथम रेलमगरा द्वितीय खो खो में महिला वर्ग रेल मगरा प्रथम राजसमंद द्वितीय स्थान पर रहे।