राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन सम्मान दिवस के उपलक्ष में डॉक्टर दिनेश राय सापेला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ;एसडीएमद्ध के निर्देशन में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम राजनगर में विधानसभा स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ सापेला ने पीपरडा के श्री वरदी सिंह जी आयु 110 वर्ष व श्री मनोहर लाल आयु 100 वर्ष का माल्यार्पण कर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमान राजीव कुमार द्वारा भेजे गए प्रमाण पत्र एवम् एकलाई पहनाकर आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मानित किया। समारोह के साथ ही निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गयाए जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी प्रजापत द्वितीय स्थान दीक्षा खटीक एवं दीपाशा राव तृतीय स्थान खुशी लोहार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की कक्षा 12 की छात्राओं ने प्राप्त कियाए इनको डॉ सापेला द्वारा प्रमाण पत्र एवम् ट्राफी भेंट की गई।
साथ ही धोइंदा के श्री नन्दलाल जी जिनकी आयु 106 वर्ष है के घर जाकर उनका भी मालाए इकलाईए प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। उसके बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा द्वारा श्री दल्ला राम आयु 100 वर्ष का भी मालाए इकलाइ व प्रमाण पत्र घर धोइंदा में जाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन स्टॉफ नरेंद्र कुमारए सुपरवाइजर फतेहलालए धनेश महलाए कमेरदान चारणए बीएलओ हिम्मत सिंह बडगुर्जरए मनोहर जीए गणेश जी एवं आम नागरिक भेरूलाल कच्छारा एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।