उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत शुक्रवार को राज्य की प्रथम ओडीएफ प्लस घोषित पंचायत देलवाड़ा में निदेशालय जयपुर से डॉ. प्रिया गोयल टीम लीडर पीएमयू द्वारा ग्राम पंचायत के कचरा संग्रहण केन्द्र, व्यक्तिगत शौचालयों, सामुदायिक शौचालय, नाली निर्माण एवं सोख्ता गड्डो का निरीक्षण किया गया।
गोयल ने देलवाड़ा ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में किये गए कार्यो एवं देलवाड़ा में स्थानीय समुदाय की भागीदारी से किये जा रहे डोर टू डोर कलेक्शन के मॉडल की सराहना की। इस दौरान मांगीलाल कटारिया सरपंच, प्रदीप पालीवाल उपसरपंच, नानालाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), रिमझीम, ज्योत्सना प्रतिनिधी सेवामंदिर, गोपाल यादव खण्ड समन्वयक देलवाड़ा, नरेश जोशी खण्ड समन्वयक कुंभलगढ़, खण्ड समन्वयक खमनोर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
निरीक्षण से पूर्व पंचायत समिति सभागार में देलवाड़ा पंचायत समिति के समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के साथ डॉ. गोयल द्वारा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रधान कसनी गमेती, विकास अधिकारी सविता टी, नानालाल सालवी डीपीसी एसबीएम भी उपस्थित रहे।
पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घोड़च के उषाण ग्राम का निरीक्षण भी किया गया जहॉ तरल कचरा प्रबन्धन हेतु किये गए कार्यो को डॉ. गोयल द्वारा सराहा गया।