नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट महाविद्यालय में गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक दीपेश पारीख ने की, कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में अवनी श्रीमाली और ग्रुप के द्वारा दे दी हमें आजादी…………. गीत प्रस्तुत किया गया।
उसके पश्चात भावना जाट के द्वारा गांधी जी के जीवन परिचय दिया तथा जय विश्व कर्मा एंड ग्रुप के द्वारा वैष्णव जन तो तेने कहि, गीत प्रस्तुत कहीं किया गया कार्यक्रम के अंत में जय कुमार विश्वकर्मा के द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संचालन डॉ. मुकेश शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे प्राचार्या डॉ. रंजना शर्मा सहित प्राध्यापकों के साथ 120 विद्यार्थिओं ने भाग लिया।