राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रातः 9 बजे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन बालकृष्ण स्टेडियम में किया गया है।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में राज्य विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी का उपरना पहनाकर कर और भी पधारे अतिथि गण का भी उपरना ओढाकर स्वागत किया गया है। राज्य मंत्री कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उर्मिला योगी ने गांधी जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा पर गांधीवादी विचारधारा को लेकर पूरे राजस्थान में लागू किया जाए गांधी विचारधारा से गांधी जी ने आजादी दिलाई गांधीवादी विचारधारा को बच्चे अपनाएं और सुंदर नागरिक बन सके सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई कि हमारे राज्य को नशा मुक्त राजस्थान बनाने का प्रयास करेंगे गांधी जी के जीवन दर्शन पर गांधीवादी विचारधारा सत्य अहिंसा पर चलना चाहिए इनका कोई विकल्प नहीं है।
सत्य और अहिंसा दोनों एक दूसरे के पूरक हैं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए मन वचन कर्म अहिंसा का मार्ग अपनाना चाहिए ग्राम स्तर वार्ड स्तर पर गांधी विचारधारा को सर्व धर्म के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास करें जिले में विद्यालयों द्वारा गांधी दर्शन पर कई प्रकार की झांकियां प्रदर्शित की गई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोइंदा राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमंद लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल जेके सोफिया पब्लिक स्कूल कैरियर पॉइंट सुभाष पब्लिक स्कूल इमानुएल मिशन बालकृष्ण विद्या भवन राजसमंद विद्यालय की झांकी में लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल प्रथम सुभाष पब्लिक स्कूल दितीय राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनगर तृतीय स्थान पर रहे इनको पारितोषिक व बाकी विद्यालय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया बालकृष्ण स्टेडियम से झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
झांकियां व विद्यालय के सभी बच्चे दांडी मार्च यात्रा करते हुए जेके पार्क कलेक्ट्रेट पर पहुंची जेके पार्क कलेक्ट्रेट पर गांधीजी से संबंधित नगर परिषद द्वारा बने हुए स्टेचू का राज्य मंत्री जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया उद्घाटन किया इस अवसर पर सभापति अशोक टांक और नेता गण पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा उपखंड अधिकारी दिनेश राय सापेला अतिरिक्त जिला पुलिस अधिक्षक शिव लाल बैरवा मैं सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।