उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मेवाड़ में ‘अश्व पूजन’ की परम्परा का निर्वहन करते हुए भंवर हरितराज सिंह मेवाड़ ने पुरोहितजी एवं पण्डितों के मंत्रोच्चारण के साथ अश्वों का पूजन किया।
‘‘समाज कल्याण सप्ताह-2022’’ साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘‘बाल कल्याण दिवस’’ के उपलक्ष्य में कार्यालय उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर की ओर से 250 निराश्रित बालक/बालिकाओं को फाउण्डेशन के सहयोग से सिटी पेलेस म्यूजियम का भ्रमण करवाया गया। जिसमें निराश्रित गृहों में आवासित जिले के दूरस्थ आदिवासी अंचलों के रहने वाले निराश्रित बच्चें सिटी पेलेस म्यूजियम देखकर अभिभूत हुए एवं सिटी पेलेस, उदयपुर का गौरवशाली इतिहास को जानकर गौरवान्ति हुए।
भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुलदीप शर्मा, अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीजे), उदयपुर, मान्धाता सिंह राणावत, उप निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उदयपुर, धु्रव कुमार कविया, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, उदयपुर एवं हेमन्त खटीक, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी, उदयपुर, राजकुमार जीनगर, संरक्षण अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग, उदयपुर, भरत भूषण नागदा, छात्रावास अधीक्षक आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के इस सहयोग हेतु फाउण्डेशन के ट्रस्टी महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।