6 अलग-अलग श्रेणीयों में विजेताओं को दिये जायेंगे 1100-1100 रूपयें
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिये 10 अक्टूबर, सोमवार को जिला मुख्यालय पर चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा।
सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिये हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
इसी कड़ी में चिरंजीवी मैराथन का आयोजन 10 अक्टूबर 2022 सोमवार को सुबह 7:30 बजे बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली से पुरानी कलेक्ट्री मैदान तक किया जायेगा। मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 6 विभिन्न श्रेणीयों कॉलेज छात्र वर्ग में प्रथम रहे विजेताए कॉलेज छात्रा वर्ग में प्रथम रहे विजेताए स्कूल छात्र प्रथम रहे विजेता, स्कूल छात्रा वर्ग में प्रथम विजेता, अन्य महिला एवं यूवती वर्ग में प्रथम रहे विजेताए अन्य यूवाए पुरूष वर्ग में प्रथम रहे विजेता प्रत्येक को मैराथन समाप्ती पर 1100-1100 रूपयें की पुरूस्कार राशि चैक से प्रदान की जायेगी।
मैराथन आयोजन में शारीरिक शिक्षक मुकेश पालीवाल, श्यामसिंह सिसोदिया, मनोज गौरवा, अंजु गौरवा, राजेश गुर्जर, ज्योति शौरीए शंभुसिंह तंवर, पुर्णिमा शर्मा, जयश्री ठाकुरए अंजली शर्मा, नवीन व्यास, राजदीप सिंहए प्रमोद पूर्बिया, भागचन्द खटीक, ताराचन्द जांगीड़, शंभुसिंह हाड़ा, पूरण शर्मा, दाउलाल पालीवाल अपनी सेवायें देंगे। मैराथन में जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी कॉलेजए नर्सिंग कॉलेज एवं संस्थानए विद्यालयी छात्र-छात्रायें एवं आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मैराथन को जनप्रतिनिधीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।