राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान बाल अधिकारिता विभाग के द्वारा एक दिवसीय वात्सल्य योजना व हाल ही में अमेंड हुए किशोर न्याय कानून 2021 व किशोर न्याय कानून आदर्श नियम 2022 को लेकर जयपुर में राज्य के सभी बाल कल्याण समिति अध्यक्षों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सेव द चिल्ड्रन के रमाकांत व बाल अधिकारिता विभाग की कमिश्नर व ज्वाइंट सेक्रेटरी अनुप्रेरणा सिंह कुंतल तथा यूनिसेफ के कंसलटेंट गोविंद बेनीवाल के द्वारा संबोधित किया गया । राजसमंद जिले की ओर से बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा भाग लिया गया तथा राजसमंद के कार्य के बारे में अवगत करवाया गया ।
विदित रहे अनुप्रेणा सिंह कुंतल पूर्व में राजसमंद की उपखंड अधिकारी रह चुकी है जिन्हे किशोर स्मप्रेश्रण गृह परिसर में ही किशोर गृह का संचालन होने के बारे में बताते हुए बालको के हितों में अलग आवंटित भूमि पर किशोर गृह बनाए जाने का कहने पर उनके द्वारा प्रस्ताव प्राप्त हो जाने तथा जल्द ही इस पर निर्णय की प्रक्रिया के बाद कार्य का आश्वासन दिया गया जिस पर अध्यक्ष पालीवाल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। सेव द चिल्ड्रन के रमाकांत स्ताप्थ्य को राजसमंद के बाल श्रमए बाल विवाह से संबंधित प्रकरणों की जानकारी देते हुए राजसमंद जिले को सेव द चिल्ड्रन कार्यक्रम से जोड़े जाने का आग्रह किया जिस पर आश्वाशन दिया गया। गोविंद बेनीवाल के द्वारा किशोर न्याय कानून के नए प्रावधान के बारे में जानकारी दी गई।