नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीजी पब्लिक सी. से. स्कूल में आज दिनांक 11 अक्टुबर 2022 को सांस्कृतिक एवं खेलकूद सप्ताह के द्वितीय दिवस कक्षा नर्सरी से 5 के विभिन्न वर्गो की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ‘‘ड्राईग विद पेरेन्टस‘‘, सलाद डेकोरेशन कक्षा 1 से 2 नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने नृत्य कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी सृजनात्मकता एवं कलात्मकता को उत्साह पूर्वक अभिव्यक्ति दी। कक्षा 6 से 12 तक की खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, फास्ट वॉकिंग एवं लोंग जम्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फेन्सी ड्रैस प्रतियोगिता के नर्सरी से एच.के.जी. वर्ग में न्योनिका रवि, नायिशा वर्णनिया, कृष ध्वज सिंह, तनिष्का आशवानी, हिताक्षी भाटिया, प्रखर पालीवाल प्रथम तथा रक्षित शर्मा, अब्दुल कुदुस, भार्गव शर्मा, जयंत श्रीमाली, नैनिका गढवाल, इन्सा जोशी, ओव्या श्रीमाली द्वितीय रहें।
कक्षा 9 से 12 की 1500 मीटर रेस प्रतियोगिताओं में हर्ष कुमावत, भावेश गुर्जर प्रथम तथा रघुवीर गुर्जर, प्रयाग लावटी द्वितीय रहे ।इसी वर्ग की 400 मीटर रेस प्रतियोगिताओं में कार्तिक जोशी, भावेश गुर्जर प्रथम तथा सौम्य तिवारी, रुद्र टॉक द्वितीय रहे। कक्षा 9 वीं 400 मीटर छात्रा वर्ग में हवि राजपुरोहित प्रथम एवं ईशा शिशोदिया द्वितीय रही। इसी प्रतियोगिता के कक्षा 8 बालिका वर्ग में मुस्कान मीणा प्रथम तथा प्रिया मेघवाल द्वितीय रही। कक्षा 9 शोर्ट पुट बालिका वर्ग में रिद्धि शर्मा प्रथम व हर्षिता गुर्जर द्वितीय रही। सलाद डेकोरेशन कक्षा 3 से 5 वर्ग में हर्षिता चौहान, विहान वर्णनिया, आर्वी लोढ़ा, धनन्जय सिंह झाला, कुन्दन सिंह डोडिया, वैभव राज सिंह, व देवांश जीनगर प्रथम रहें।
आज के कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्रीमती कंचन कुवंर, श्रीमती प्रीति राजपूत, श्रीमती नीतु शर्मा, श्रीमती सोनु जोशी, श्रीमती जमीला राज, श्रीमती शीतल सनाढ्य, श्रीमती किरण सनाढ्य, श्री आनन्द सोनी एवं जितेन्द्र जोशी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता का संयोजन सुनीता आचार्य, आभा गौतम, विनीता जैन, हेमलता सोनी ,मीना मिश्रा, दीपा शर्मा, मनोज छापरवाल एवं नीतु शर्मा द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रहीम बक्श, बृजेन्द्र सिंह चौहान, भावेश तेली तथा महिपाल सिंह राठौड़ द्वारा किया गया। विभिन्न कक्षा वर्गो के प्रतिभागी विद्यार्थियों ने उक्त प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया ।