नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपूर एवं राजस्थान स्कूल परिसर जयपूर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राजसमन्द जिले के राजकीय उ. मा. विद्यालय, केलवा में रखा गया एवं उक्त प्रतियोगिता में सरदार भगतसिंह संस्थान के विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान दर्ज कराया।
इसके अन्तर्गत क्विज बोर्ड (गणित हमारे लिए) में खुशी जैन ने प्रथम, ऐक्सीडेन्ट प्रिवेंशन (परिवहन एव नवाचार ) में रोनक प्रजापत ने प्रथम, प्लास्टीक ब्रीक्स (पर्यावरण) में प्रीत गुर्जर ने द्वितीय, वर्षा जल सग्रहण (पर्यावरण) में ईशान्त शर्मा ने द्वितीय, तथा होलोग्राम (सूचना प्रोद्यांगिकी मे नवाचार) में सुमन सुथार ने द्वितीय, वर्ग बोर्ड (गणित) मे शोर्य बंशीवाल ने तृतीय, हाइड्रोलीक जे.सी.बी.(पर्यावरण एवं स्वास्थ्य) में ललीत सिंह ने तृतीय, बैंक की सुरक्षा (परिवहन एवं नवाचार) मे भावेश बैरवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही संस्थान के प्रभारी श्री फारूख हुसैन एवं ऐश्वर्य शर्मा को निर्णायक/व्यवस्थार्थ उत्कृष्टता हेतु विशिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
इन सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन विद्यालय के विज्ञान विभाग के प्रमुख फारूख हुसैन, नवीन खटीक तथा गणित विभाग के ऐश्वर्य शर्मा व विनिशा श्रीमाली द्वारा किया गया और इन सभी के अथक प्रयासों द्वारा भगत सिंह शिक्षण संस्थान को इस तरह की गौरवमयी जीत हासिल हुई। प्रथम स्थान पर चयनित विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ तथा चयनित छात्र/छात्रा रोनक प्रजापत और खुशी जैन राज्यस्तर पर आयोजित विज्ञान मेले मे अपना मॉडल प्रस्तुत करेगें। विद्यार्थियों का संस्था अध्यक्ष माँगीलाल समीदिया एवं सचिव मोनिका प्रजापत द्वारा अभिवादन किया गया तथा संस्था प्रबन्धक श्री यशवन्त प्रजापत द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष प्रदान किया। संस्थान के संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए हमेशा आगे बढने की शुभकामनाएँ दी साथ ही प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने विद्यार्थियों को उपरना पहनाकर शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित थे।