नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान मेला दिनांक 14 से 16 अक्टूबर 2022-23 को श्रीमती फूली देवी अंशुल बोहरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा जिला राजसमन्द में आयोजन हुआ।
जिसमें विज्ञान प्रादर्श प्रतियोगिता जुनियर वर्ग में सिद्धि वर्मा ने प्रथम , रुद्र प्रताप सिंह मराठा, आराध्या पालीवाल, भव्य माली ने द्वितीय स्थान एवं मयंक साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दिशा बोलिया ने प्रथम, सुजल सोनी, अविनाश जैन, खुशी पालीवाल ने द्वितीय एवं प्रेम पुरोहित, प्राची चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग की क्वीज प्रतियोगिता में श्री प्रासुक जैन ने तृतीय स्थान तथा सीनियर वर्ग के सेमीनार में नन्दिनी पालीवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।
इन विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन मीना पालीवाल, मनीषा समदानी, कमलेन्द्र सिंह, ऋषि सनाढ्य एवं दीपा शर्मा अध्यापकों द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री हेमन्त शर्मा , संयुक्त निदेशिका डॉ. लवीना शर्मा एवं प्रधानाचार्य महिपाल सिंह शक्तावत द्वारा पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावको के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रकट की।