नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय विज्ञान मेले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया।
सीबीए के विजय सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केलवा में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में सीबीए के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न वर्गों के विभिन्न विषयों में मॉडल बनाकर कुल 17 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें कुल 12 विद्यार्थियों ने प्रथम, 3 विद्यार्थियों ने द्वितीय तथा 1 विद्यार्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नरेन्द्र बोहरा उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केलवा प्रधानाचार्य मांगीलाल तेली ने की।
प्रादर्श प्रतियोगिता के परिणामों के अर्न्तगत जूनियर ग्रुप के सूचना एवं संचार उपविषय में मिमांसा सिंह ने प्रथम, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उपविषय में यशस्वी जांगिड ने प्रथम, हमारे लिए गणित उपविषय में कनल परियानी ने प्रथम, पर्यावरण संबंधी चिंताएं उपविषय में शिवी गिरनारा ने प्रथम, पर्यावरण अनुकुलन सामग्री उपविषय में आयुष शर्मा ने प्रथम, वर्तमान नवाचार उपविषय में वेदिक त्रिवेदी ने प्रथम, परिवहन एवं नवाचार में मयंक स्वामी ने तृतीय तथा साईंस क्विज में चार्वी पगारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सीनियर वर्ग की प्रादर्श प्रतियोगिता के सूचना एवं संचार उपविषय में पवन भाटिया ने, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता उपविषय में समृद्धि सोनगरा ने, दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श उपविषय में हर्षित पालीवाल ने, पर्यावरण अनुकूलन सामग्री उपविषय में हर्षिता चपलोत ने तथा वर्तमान नवाचार उपविषय में निखिलेश माली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हमारे लिए गणित उपविषय में देवकृष्ण परिहार ने, पर्यावरण संबंधित चिंताएं उपविषय में जतिन सनाढ्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही सतत् भविष्य के लिए वैज्ञानिक नवाचार विषयक साईंस सेमिनार में श्रेया सनाढ्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रदर्शनी के दौरान उपस्थित अतिथि विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच तथा रचनात्मकता से अत्यधिक प्रभावित हुए।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 500रूपये नगद, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 400 व 300 रूपये नगद तथा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में सीबीए के 11 विद्यार्थियों ने एक साथ प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाया था। मॉडल मार्गदर्शक मण्डल में विज्ञान अध्यापक रेखा चौहान, दामोदर कुमावत, गर्वित नन्दवाना तथा मनोज पारीख ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा तथा प्रशासिका शीतल गुर्जर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं अपनी वैज्ञानिक सोच को भविष्य में मानव कल्याणकारी नवाचारों में निवेश करने हेतु प्रेरित किया।