राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई जिस मे अधिकारियो को निर्देश दिए कि दीपावली का त्यौहार को लेकर सरकार दीपोत्सव मना रही है।
पर्यटन स्थल पर सौंदर्य करण धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का आमजन तक लाभ पहुंचाएएं फ्लैगशिप योजनाओं की रैंकिंग मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में शुद्ध के लिए युद्ध मिलावट खोरी करने के लिए सैंपल लेकर जांच की जाए मिलावट करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना रसद विभाग से एक रुपए किलो गेहूं की योजना जिसने राशन की दुकानें चिन्हित करें।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पालनहार योजना महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शाला दर्पण से अध्यनरत बच्चों का सत्यापन होना राजस्थान कृषि काश्तकार उन्नत खेती कार्य को बढ़ावा देना और मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में किसानों को सब्सिडी दिलाने व काश्तकारों के बिल जमा करने रु1000 प्रतिमाह सब्सिडी मिलेगी, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना युवा संबल योजना इंदिरा रसोई योजना को बढ़ावा देने के लिए लोकेशन चेंज करें नगर परिषद कर्मचारी द्वारा जांच करा वे इंदिरा रसोई को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करें डीएमएफटी योजना सारे डिपार्टमेंट का रिव्यू करना कितने सरकार के बकाया कार्य का निस्तारण करना बजट विभाग से कार्यों का टेंडर करवाना पशु आहार बजट घोषणा फॉरेस्ट में लव कुश वाटिका झीलवाड़ा कुंभलगढ़ में बन रही है।
रीको एरिया चारागाह नगर परिषद में सिवरेज का कार्य जल जीवन मिशन योजना पर्यटन विभाग द्वारा धार्मिक व सार्वजनिक स्थानों पर पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए सौंदर्य करण कार्य को बढ़ावा देवें जहां पर भी अतिक्रमण है उनका हटाया जाए राजीविका में पंचायत समिति में महिला समूह द्वारा छोटे-छोटे प्रोडक्शन द्वारा कार्य कर रही है। जन आधार में पहली बार करेक्शन अभ्यर्थी द्वारा स्वयं ही कर सकता है दूसरी बार में पोर्टल पर सही करवा कर जिला कलेक्टर कार्यालय में करवाया जाना होता है बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा उपखंड अधिकारी दिनेश राय सापेला महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक नंद लाल मेघवाल राजीविका से सुमन अजमेरा सीएमएचओ डॉ प्रकाश चंद्र शर्मा व सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।