नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ बायो टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में अध्ययनरत बीबीए, बीकॉम, एमबीए तथा एम कॉम विद्यार्थियों एअकादमिक सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से प्राचार्य डॉ दीप्ति भार्गव के निर्देशन में दीप आनंदोत्सव मनाया गया।
इस उत्सव के अंतर्गत अनेको कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्राचार्य डॉ. दीप्ति भार्गव ने सभी को संबोधित करते हुए बताया की दीपावली हम सबको परमात्मा के दर्शन कराने का व कर्तव्य के पद पर आगे बढ़ते रहने का संदेश देने का त्यौहार है। हम सच्चे मन से दिवाली मनाएंगे तो हमें मानसिक शांति का अनुभव होगा व जीवन को उत्तम तरीके से जीने के तरीके का पता चलेगा। आज सर्व समाज में शत्रुता, कटुता, द्वेष जो फैला है उसको अपने अपने स्वार्थो को त्याग कर नगण्य मात्रा करना है और सभी के कल्याण की भावना आत्मसात करनी हैं।
विद्यार्थियों द्वारा रोचक गेम्स जैसे बैलून बस्ट, कैंडल ब्लोइंग इत्यादि आयोजित किए गए स विद्यार्थियों ने उद्यमिता कौशल, समूह कार्य, समय पप्रभंडनए विपणन कौशल का परिचय देते हुए फूड फेस्ट के अंतर्गत अनेको लज़ीज़ व्यंजन भेलपुरी पानी पतासे दही पुरी पेस्ट्री केक लस्सी वेजिटेबल सैंडविच श्री खंड इत्यादि की स्टॉल लगाई जहा सबने लुफ्त उठाया और स्टाल लगाने वाले विद्यारतियो ने लाभ कमाया। विद्यार्थियों हेतु रंगोली मेकिंगए दीवाली दीया डेकोरेशन दीपावली कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजिय की गई।
निर्णायक मंडल द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में ममता एवं रौनक को प्रथम, आयुषी एवं उर्मिला कुंवर को द्वितीय तथा चंचल एवं नाज़िश तथा सलोंनी हिंगर एवं जहान्वी को तृतीय घोषित किया गया। दीवाली कार्ड मेकिंग मैं सिद्धि पामेचा प्रथम, निकिता एवं तनीषा द्वितीय तथा हिमांशी एवं श्रद्धा को तृतीय घोषित किया गया। दीवाली दिया सजावट प्रतियोगिता मैं चांदनी एवं सोनू तथा निकिता सुथार को प्रथम, तनीषा सिंघवी को द्वितीय तथा रौनक पालीवाल एवं केसर कुंवर को तृतीय घोषित किया गया।