उपचार से लाभ मिला तो रोगियों के सहायक, रिश्तेदार भामाशाह बन सहयोग को आगे आये
नाथद्वारा। कोरोना महामारी के कारण ऐसी बहुत सी समस्याओं ने हर वर्ग को शारिरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर करने का काम किया जिसका निदान सरकार के द्वारा भी पूर्ण नही किया जा सका है । इस महामारी की विभीषिका से कई परिवार में चिकित्सालय की दौड़, इलाज के लिए दौड़, कोविड पोजेटिव व कोरेन्टीन के साथ ही अपनो के छोड़ने का भी गम रहा है वही बहुत से ऐसे है जो कोविड पोजेटिव होने के कारण अथवा लंग्स इंफेक्शन के कारण चिकित्सालय में भर्ती हुए है। सबसे बडी बात तो यह है कि कोरोना ने बुजुर्ग से ज्यादा युवाओं को संक्रमित किया है वे ऑक्सीजन पर है, जीवन संघर्ष में है ऐसे में इनके परिवारजन के द्वारा स्वयं ही व अन्य को प्रेरणा देकर सेवा कार्य कर रहे है।
ऐसे ही श्रीललित नारायण दवे के भाई भर्ती है जिनके द्वारा मोबाइल शौचालय, प्रकाश जोशी के द्वारा अपनी माता के स्वस्थ होकर जाने पर दो ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रॉली, अम्बालाल जी लोढ़ा व भरत लोढ़ा के द्वारा 10 लोहे की बेंच हॉस्पिटल में व 10 मुक्तिधाम में वैष्णव के माध्यम से तथा 4 व्हीलचेयर अम्बालाल लोढ़ा, मनीष राठी, जिग्नेश लावटी, रमेश राठौड़, विनोद बोहरा के द्वारा चिकित्सालय में आज भेंट की गई। मंगलवार के दिन जब 5 से ज्यादा भामाशाह नाथद्वारा चिकित्सालय में अपनी भेंट लेकर पहुचे तथा मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की. इससे वहां उपस्थित लोगों को भी प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश भारद्वाज, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूलाल जाट, निर्मल राठौड़, कोमल पालीवाल, पार्षद सुरेंद्र सिंह, रमेश राठौड़, सेवाराम पालीवाल, इंद्रजीत सिंह, विनोद बोहरा, किशोर सोनी, राखी पालीवाल, ओम दवे व अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ जाट के द्वारा बताया गया कि जहां एक ओर कोरोना के केस बढ़ रहे है वहां हॉस्पिटल में सभी बेड पर मरीज भर्ती है तब ऐसे समय मे भामाशाहो कि द्वारा लगातार ऑक्सीजन रेग्युलेटर, मोबाइल शौचालय, बेंच, व्हीलचेयर, सिलेंडर ट्रॉली, चिकित्सकीय उपकरण व अन्य माध्यमों से जो सहयोग किया जा रहा है वह प्रशंसनीय है व हमे भी विश्वास बढ़ता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारद्वाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने कहा कि नगर में जनहित लिए पालिका तैयार है सहयोग करेगी। आमजन अनावश्यक बाहर न निकले मास्क का उपयोग करें। भामाशाह अम्बालाल लोढ़ा ने नाथद्वारा चिकित्सालय की वर्तमान में दी जा रही सेवा को श्रेष्ठ सेवा कहा। ललित दवे व प्रकाश जोशी ने चिकित्सालय में पहली बार सेवा की ऐसी गतिविधि करने पर खुशी का अहसास होने की बात कही। कोमल पालीवाल, जिग्नेश लावटी व युवा साथियों ने सदैव सेवा कार्य के लिए तैयार तत्पर रहने की बात कही। इस दौरान चिकित्सालय स्टाफ के यादराम चौधरी, योगेश जोशी, जगदीश, भंवरलाल, सिदार्थ शर्मा व अन्य भी उपस्थित रहे। नाथद्वारा चिकित्सालय में चिकित्सकों व स्टाफ सभी के द्वारा की जा रही सेवा कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।