पुलिस अधीक्षक ने किया नाथद्वारा नगर का दौरा, बस स्टैंड पर बेवजह गुमने वालो को रोककर करवाई कार्यवाही।
नाथद्वारा। नगर में आज पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव सुबह 10 बजे नाथद्वारा पहुँचे और नाथद्वारा थानाधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लागू किए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लगाए लोक डाउन में सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
बस स्टैंड पर खुद एसपी यादव ने लोगो को रोक ओर बाहर निकलने की वजह पूछी ओर बेवजह निकने वालो के खिलाफ पुलिसकर्मीयों से कार्यवाही करने के लिए कहा।
कुछ देर व्यस्थाओं का जायजा लेने के बाद वे राजसमंद के लिए रवाना हो गए।
वहीं पुलिस प्रशासन ने भी 12 बजे के बाद इधर उधर घुमने वालो पर सख्ती दिखाते हुए घरों के लिये रवाना किया व कई वाहनों के चालान काटे तथा वाहन जब्ती की कार्यवाही भी की।
यहाँ उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों तथा पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का आह्वान है कि प्रदेश भर में 24 मई तक लागू लॉकडाउन के प्रतिबंधों की कड़ाई से पालना करने के लिए आमजन को प्रेरित करें तथा कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने में राज्य सरकार का सहयोग करें। पक्ष-विपक्ष और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर ही यह जंग बेहतर तरीके से लड़ी जा सकती है। अपील है सभी लोग यह संकल्प लें कि वे लॉकडाउन को सफल बनाएंगे।