नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पूज्यपाद तिलकायत महाराजश्री की आज्ञा एवं चि. विशाल बावा सा. के शुभाशीर्वाद से इस वर्ष दीपावली उत्सव दि. 24.10.22 को मनाया जावेगा। दि. 25.10.2022 को सूर्यग्रहण होने के कारण पूज्यपाद तिलकायत महाराजश्री की आज्ञानुसार अन्नकूट की सेवा सूर्यग्रहण पश्चात् दि. 26.10.2022 से प्रारंभ होगी, व दि. 01.11.2022 को गोपाष्टमी व कानजगाई तथा दि. 02.11.2022 को अन्नकूटोत्सव व गोवर्धनपूजा का उत्सव मनाया जावेगा। अतः गौमाताजी दि0 1 व 2 नवम्बर, 2022 को पधारेंगी। गोपाष्टमी पर्व इस वर्ष 05.11.2022 को गौशाला में होगा तथा 06.11.2022 को घसियार में अन्नकूट महोत्सव होगा।
मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेन्द्र ओझा ने बताया कि संभावित दर्शनार्थियों की भीड़ के मद्देनजर मन्दिर परिसर एवं बाहर के स्थान, जहॉ पर यात्री दर्शन की प्रतीक्षा में रहते हैं, वहॉ पर चोरी, जेबकटी, छेड़खानी आदि की घटनाओं को रोकने के लिये पर्याप्त सुरक्षा-प्रहरी, विशेषकर महिला-कॉन्सटेबल का बन्दोबस्त किया जावेगा व अन्नकूटोत्सव 1 व 2 नवम्बर, 2022 के अवसर पर मन्दिर मार्ग, न्यॅू कोटेज से चौपाटी एवं चौपाटी से गोविन्द चौक तक, परिक्रमा में अस्थाई सीसीटीवी केमेरे दो दिन लगवाये जावेंगे, जिसमें रिकार्डिंग की व्यवस्था होगी। गोवर्द्धनपूजा एवं कान-जगाई के लिये गायों को ले जाने के लिये समुचित बेरिकेडिंग लगाई जावेगी।
मोतीमहल खुर्रा व माणक चौक पर कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रीतमपोली, न्यॅू कोटेज एवं नक्कारखाना तक ‘‘माईक सिस्टम’’ लगाया जायेगा व समस्त आवश्यक सूचनाएँ यथा दर्शन-समय, दर्शन-रूट, आपात सुविधाएँ, सावधानियॉ व अन्य जानकारियों को लगातार उद्घोषित की जाती रहेगी। कंट्रोल रूम दि. 01.11.2022 को प्रातः 4 बजे से प्रारंभ होगा जो 02.11.2022 को अन्नकूट उत्सव की समाप्ति पश्चात् तक रहेगा। माणक चौक पर अन्नकूट दर्शन के समय अस्थाई जूता-चप्पल स्टेण्ड एवं मोबाईल स्टेण्ड की व्यवस्था रहेगी।
आपात्-स्थिति (आगजनी) से निपटने के लिये नगरपालिका की एक फायरब्रिगेड रिसाला चौक के बाहर तथा एक फायरब्रिगेड गणगौर घाट स्थित एलपीजी यार्ड के पास सुरक्षार्थ रखी जायेगी। सड़कों पर वांछित पेच-वर्क तत्काल नगरपालिका द्वारा पूर्ण कराया जावेगा।
पार्किंग हेतु मोबेगढ़ परिसर, 120 फीट रोड़ पर व नई हवेली स्कूल के सामने स्थित खाली परिसर का चयन किया गया। यातायात व्यवस्था पूर्वानुसार एक-तरफा होगी। गोविन्द चौक, फाटक दरवाजा, आईकोनिक गेट से आगे वाहनों को नहीं आने दिया जावेगा ताकि रास्ते में चलने वालों को कठिनाई न हो। 120 फीट रोड़ से वाहन नगर में आ सकेंगे।
श्रीमद् वल्लभ चल चिकित्सालय दि. 24.10.2022 प्रातः 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक व 1 नवम्बर, 2022 को मंगला पूर्व से 2 नवम्बर, रात्रि 1.30 बजे तक खुला रहेगा जिसमें कार्मिक ड्यूटी अनुसार उपस्थित रहेंगे। चिकित्साधिकारी दर्शन-समय में आवश्यक रूपसे चिकित्सालय में उपस्थित रहेंगे। खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित टीम में से एक लक्ष्मी निवास धर्मशाला के अन्दर परिसर में एवं दूसरी मोतीमहल खुर्रा पर नियंत्रण केन्द्र पर उपलब्ध रहेगी।
मन्दिर मण्डल की एम्बूलेन्स मोटर विभाग में, नगर चिकित्सालय की एम्बूलेस न्यॅू कोटेज में तथा खमनोर से आनेे वाली एम्बूलेन्स माणक चौक पर चिकित्सा स्टाफ सहित उपलब्ध रहेगी। खमनोर से आने वाली एम्बूलेन्स एवं नगर चिकित्सालय की एम्बूलेन्स दि. 24.10.22 को प्रातः 4 बजे से रात्रि तक एवं 01.11.2022 को प्रातः 4 बजे से 02.11.22 को रात्रि में अन्नकूट उत्सव समापन तक उपलब्ध रहेगी।
दर्शन व्यवस्था
दीपावली को मंगला, श्रंगार, राजभोग, उत्थापन, भोग-आरती, शयन (हटड़ी) के दर्शन होंगे, जिसमें महिलाओं व पुरूषों का प्रवेश चौपाटी से लक्ष्मी निवास धर्मशाला होते हुऐ रहेगा व सभी की निकासी मोतीमहल से रहेगी। दि. 25.10.2022 को शंखनाद, मंगला, श्रृंगार, राजभोग, उत्थापन के शंखनाद, भोग-आरती के दर्शन होंगे एवं ग्रहण के दर्शन सॉय 04.35 से 06.29 तक रहेंगे।
गोपाष्टमी/कानजगाई दि0 01.11.2022 को मंगला के दर्शन 4.45 से 1 घंटे तक, श्रृंगार के दर्शन 7.30 से आधा घंटे तक, राजभोग-चावल की सेवा प्रातः 11.15 से एक घंटे तक, गौ-पूजन(कान-जगाई) सॉय 5 बजे से एक घंटे तक होगी। दि. 02.11.2022 को मंगला के दर्शन प्रातः 5.30 बजे से लगभग 1 घंटे तक होंगे। इसके पश्चात् अन्नकूट के दर्शन रात्रि 9 बजे खुलेंगे जो लगभग ढाई घंटे तक चलेंगे। लूट के दर्शन, भोग सरने के पश्चात्, रात्रि 11 बजे से लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे। गोपाष्टमी/कानजगाई पर दर्शन के लिये महिला व पुरूष लक्ष्मी निवास धर्मशाला से प्रवेश करेंगे एवं निकासी मोतीमहल से होगी। अन्नकूट पर रात्रि के दर्शन में महिला का प्रवेश लक्ष्मी निवास से एवं पुरूषों का प्रवेश सेठो के पायसा से होते हुऐ मदनमोहनजी मन्दिर के सामने से गुजरते हुऐ लक्ष्मी निवास से होगा व सभी की निकासी मोतीमहल से होगी।
अन्नकूट के दिन आदिवासी भाईयों की आवाजाही हेतु लाल दरवाजा से नक्कारखाना चौक, वनमाली परिसर का क्षेत्र रहेगा।
मन्दिर परिसर में मण्डल कार्मिकों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जावेगी, यथा नक्कारखाना गेट पर, लक्ष्मी निवास गेट पर, रेम्प पर, प्रीतमपोली गेट पर, मनोरथी गेट पर, समाधान के बाहर, कमलचौक में, रतनचौक में, लालन बगीचा में, मोतीमहल निकासी गेट आदि पर। इसमें महिला कार्मिकों को भी शामिल किया जावेगा।
गोपाष्ठमी क्रम दि. 05.11.2022 पर नाथूवास गौशाला में गौमाताजी एवं सॉडों का प्रदर्शन होता है जहॉ पर बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहते हैं। वहॉ पर पुलिस जाब्ता लगाया जावेगा। नगरपालिका से फायरब्रिगेड तथा मन्दिर मण्डल चिकित्सालय से एक चिकित्सा टीम मय दवा के दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक उपलब्ध रहे, ऐसी व्यवस्था की जावेगी। मन्दिर मण्डल की एम्बूलेन्स भी मय टीम व दवा के उपलब्ध रहेगी।