राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। वी विश फॉर सोसाइटी द्वारा शेयरिंग इज केयरिंग प्रोजेक्ट के अंतर्गत नौगामा भील बस्ती में सपनों की दीपावली का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक बस्ती वासियों जिनमें बच्चोंए बूढ़ों, महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ससंस्थान सचिव लेफ्टिनेंट डॉ. विनीता पालीवाल के नेतृत्व में खुशियों की पोटली कार्यक्रम के अंतर्गत भीलए बागरिया एवं कालबेलिया बस्ती के जरूरतमंद एवं वंचित 80 परिवारों को दीपावली मनाने की आवश्यक सामग्री यथा राशन ए दीपक एवं मिठाइयां वितरित की गई।
अर्पणा पालीवाल एवं मोनिका बापना द्वारा बच्चों को दीपावली मनाने की पुरानी एवं पारंपरिक कथा तथा भगवान राम के अयोध्या लौटने की कहानी सुनाई गई स संस्थान सदस्य चेतना श्रीमाली ने दीपावली के उपलक्ष पर लक्ष्मी पूजन की कहानीए महत्व एवं पूजन की जानकारी दी स इस अवसर पर मोनिका राठौड़, समीक्षा त्रिवेदी, भावना पगारिया एवं रश्मि पालीवाल बच्चों दीपक सजाने का प्रशिक्षण दिया स सोनल दीक्षित एवं ज्योति त्रिवेदी के नेतृत्व में दीपक दीपक डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। राबिया बानोए किंजल धींगए कनिष्का जैन एवं श्रुति व्यास ने रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं और बच्चों के लिए किया गया स इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रमेश चंद्र जी सालवी ने परिवारों को चिन्हित करने में सहयोग प्रदान किया प् कार्यक्रम के अंत में इंद्रा लोहारए अक्षा जैन व सुमन मीणा ने दीपक प्रज्वलित करके बच्चों के साथ फुलजडिया जलाने का आनंद लिया।