नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ श्रीजी प्रभु की हवेली में दिनांक 25 अक्टूबर 2022 मंगलवार को भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने श्रीजी प्रभु के भोग आरती के दर्शन किए।
सूर्य ग्रहण होने के अवसर पर आज श्रीजी प्रभु के भोग आरती के दर्शन दोपहर 3:00 बजे खुले। इस अवसर पर श्रीजी मंदिर के तिलकायत सुपुत्र गो. चि. 105 श्री विशाल बावा ने महाप्रभुजी की बैठक में उपराष्ट्रपति महोदय एवं उनकी धर्मपत्नी का ऊपरना रजाई ओढाकर एवं फेटा बांधकर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
साथ ही इस अवसर पर उपस्थित राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं उप राष्ट्रपति महोदय के साथ आए हुए गणमान्य व्यक्तियों का भी समाधान किया। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति महोदय ने श्रीजी प्रभु के बार-बार दर्शन करने आने की इच्छा प्रकट की। इस अवसर पर श्रीनाथ जी मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, राजसमंद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर (काका साब) वैष्णव अंजन शाह, समीर भाई, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, संपदा अधिकारी ब्रजेश गुप्ता, आदि उपस्थित थे।