नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में इस वर्ष होने वाले प्रभु के अन्नकूट महोत्सव सूर्य ग्रहण के कारण 2 नवम्बर 2022 बुधवार अक्षय नवमी को होने वाले अन्नकूट महोत्सव की सेवा का गो. 108 श्री इंद्रदमन जी (राकेश जी) महाराज श्री की आज्ञा से दि. 26 अक्टूबर2022 बुधवार को गो. चि.105 श्री विशाल बावा ने मंगला के समय घन की सेवा एवं राजभोग दर्शन के समय भट्टी पूजन कर अन्नकूट सेवा का आरंभ किया।
आठ दिवस चलने वाली अन्नकूट महोत्सव की सेवा में प्रभु के महाभोग की सैकड़ों सामग्री सिद्ध की जाएगी। जिसे प्रति वर्ष सेवा में आने वाले सैकड़ों सेवक सिद्ध करेंगे। घन की सेवा एवं भट्टी पूजन के अवसर पर श्रीनाथजी के बड़े मुखिया श्री इंद्रवदन जी गिरनारा, नवनीत प्रिया जी के बड़े मुखिया श्री भगवानदास जी सांचीहर, प्रदीप जी, रजनीकांत जी, केशव जी, अन्नकूट के मुखिया श्री प्रवीण जी सांचीहर, परचा रक श्री रमेश सांचीहर, गिरीश व्यास, आदि सेवक गण उपस्थित थे।