देश के पश्चिमी तट से टकराएगा पहला तूफान टूकेटे
नई दिल्ली | देश के पश्चिमी तट में इस सप्ताह के अंत तक साल 2021 का पहला तूफान दस्तक दे सकता है. पश्चिमी भारत के मौसम विभाग ने पूर्वी तटवर्ती अरब सागर के ऊपर तैयार हो रहे संभावित तूफान को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरी तरह से तूफान में परिवर्तित होने के बाद इस तुफान का नाम टूकेटे होगा. यह नाम म्यानमार ने दिया है. इसका अर्थ होता है तेज आवाज वाली छिपकली.
मौसम विभाग ने कहा कि 14 मई की सुबह के आसपास से ही दक्षिण पूर्वी अरब सागर पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनना शुरू हो हो जाएगा. संभावना व्यक्त की जा रही है कि लो प्रेशर बेल्ट बनने के बाद यह दक्षिण पूर्वी अरब सागर से सटे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और लक्षद्वीप के करीब होने पर इसमें तेजी आ जायेगी. यह भी कहा गया है कि इसके प्रभाव से लक्षद्वीप के तटीय इलाकों के अलावा गोवा, कर्नाटक केरल और महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है.
अपनी रिपोर्ट के आधार पर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूर्वी मध्य अरब सागर में बना लो प्रेशर बेल्ट 16 मई के आसपास तूफान में बदल सकता है. इसके बाद यह उत्तर और उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है. हालांकि कुछ और रिपोर्ट्स के आधार पर यह भी संभावना जतायी जा रही है कि तुफान गुजरात के कच्छ होते हुए दक्षिण पाकिस्तान की तरफ बढ़ सकता है.