राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलेक्टर सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा की अध्यक्षता में एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक के पुर्व में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर से सुबह 10.30 बजे जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके बाद बैठक में निर्देश दिए कि एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवंबर बुधवार से, दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 9 नवंबर बुधवार से 8 दिसंबर गुरुवार, मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के सात बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करना वार्ड सभा 12 नवंबर शनिवार 26 नवंबर शनिवार, ग्रामसभा 14 नवंबर सोमवार 26 नवंबर शनिवार, राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभी कर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान 13 नवंबर रविवार और 27 नवंबर रविवार, दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर सोमवार तक, हेल्थ पैरा मीटरों की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति डेटाबेस को अद्यतन करना एवं पूरक का मुद्रण 3 जनवरी 2023 मंगलवार, मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी गुरुवार निर्वाचन विभाग द्वारा प्रारूप अंतिम मतदाता सूचियों का www.ceorajasthan.nic.in पर भी प्रकाशन किया जाएगा भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के पंजीकरण के लिए भरे जाने वाले प्रपत्रों को सुविधाजनक बनाया है।
इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना उपस्थित हुए और कहा जिले के अंतर्गत 1 लाख से अधिक परिवार राजीविका योजना से जुड़े हुए है और गरीबी उन्मूलन हेतु राजीविका एक महत्वकाक्षी परियोजना है इस दौरान जिला कलक्टर ने भारतीय स्टेट बैंक एल. डी. एम सुरेश उपाध्याय को राजीविका समूहो की महिलाओं को अधिक से अधिक लॉन जारी करने निदेश दिए साथ ही विभिन्न बैंकों से अक्टूबर नवंबर माह में 220 समूहों को स्वीकृत लॉन 2.89 करोड़ के चौक वितरित किये गए इस दौरान जिले के विभिन्न बैंकों के 25 बैंक मैनेजर और राजीविका से प्रबंधक वित्त रतन लाल सुधार जिला लेखाकार हेमन्त छिपा जिला प्रबंधक अशोक सेन, कमल मारू, मुरारी लाल मीणा एव समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक एरिया कॉर्डिनेटर ब्लॉक तकनीकी कोर्डिनेटर, महिला निधि असिस्टेन्ट मैनेजर, आरपीआरपी, बैंक मित्रा आदि राजीविका स्टाफ उपस्थिति रहें।