राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार दिनांक 09 नवम्बर से विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 का आगाज किया गयज्ञं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 175 राजसमन्द के समस्त 243 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाषन किया गया। प्रारूप प्रकाषन अति. जिला कलेक्टर रामचरन शर्मा, अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ. दिनेष राय सापेला की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन स्टॉफ नरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे। प्रारूप प्रकाषन के साथ ही विधानसभा में मतदाताओं के नाम जोडने, हटाने एवं संषोधन का कार्य दिनांक 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 तक दावें एवं आपत्तिया बीएलओ द्वारा प्राप्त की जा सकेगी। प्रत्येक मतदाता जिनकी जन्म दिनांक 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष हो रही है यानि दिनांक 01 जनवरी 2005 से पूर्व जिनका जन्म हुआ है अपने-अपने बूथ के बीएलओं एवं सुपरवाईजर की सहायता से नाम जोडने एवं संषोधन का कार्य करवाया जा सकेगा। साथ ही 17 वर्ष के मतदाताओं को भी नाम जोडने के लिए फॉर्म 6 भरा जाएगा।
इसी प्रकार विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 को सफल बनाने के लिए मतदान केन्द्र वाईज लक्ष्य दिए गए एवं लक्ष्य को निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए विस्तृत दिषा निर्देषों को ध्यान में रखते हुए समय पर पुरा करने के लिए समस्त बीएलओ को निर्देषित किया गया साथ ही कार्यक्रम के दौरान नौचौकी पाल पर स्वीप सहायक नोडल ऑफिसर महेन्द्र सिंह झाला के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं द्वारा पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी राउमावि राजनगर अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के महेन्द्र रेगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। द्वितीय स्थान ललिता रेगर राबाउमावि कांकरोली द्वितीय की छात्रा ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान सोनाक्षी रेगर राबाउमावि कांकरोली द्वितीय की छात्रा ने प्राप्त किया गया।