राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। बच्चों को प्रेरित करना इतना आसान काम नहीं है परंतु यदि हम बच्चों से गहरी और सार्थक बातचीत करे और बच्चो को उनकी मेहनत पर ईनाम देकर उन्हें प्रोत्साहित करें तथा स्वस्थ वातावरण का निर्माण कर उन्हें हमेशा सीखने के लिए प्रेरित करते रहे तो बच्चे सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और एक दिन वे अपने गांव एवं देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।
यह विचार जिला परिषद राजसमन्द के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने पंचायत समिति खमनोर की धायला पंचायत के गुडला गांव में स्थित उदय लाल सिंयाल बदाम बाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडला के नवीन भवन के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में व्यक्त किये।
चौहान ने समारोह में भामाशाहों को भी प्रोत्साहित किया एवं अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी हमें सेवा करने का कोई भी अवसर मिले हमे पीछे नहीं हटना चाहिए एवं किसी भी प्रकार के सेवा कार्य मे हमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए चौहान ने सभी से आव्हान किया कि अपनी बच्चीयों को कम से कम 10वीं तक जरूर पढ़ाये इससे पहले उनका विद्यालय नहीं छुड़वाए दसवी तक आते आते बेटियां पढ़ाई के लिए स्वप्रेरित होकर उच्च शिक्षा के लिए स्वय तैयार हो जाएगी हमे सिर्फ उनको प्रेरित करना है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की और से कई योजनाएं संचालित की जाती है जिनकी जानकारी जुटाकर आप उन योजनाओं के माध्यम से भी बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए उन्हें प्रोत्साहित कर सकते है। इस अवसर पर शिक्षक गण, बच्चों आदि मौजूद रहे व समारोह के अंत में संस्था प्रधान दुर्गा व्यास ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।