नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। श्रीनाथजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग में “आईसीटी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तहत शिक्षा मंत्रालय की एक पहल” पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया हुआ।
कार्यशाला में प्रथम दिन बतौर एक्सपर्ट आईआईटी रुड़की से चेतन एवं जसबीर सिंह द्वारा प्रतिभागियों को वर्चुअल लैब की उपयोगिता तथा उसे प्रायोगिक तौर पर उपयोग करना सिखाया गया। इस कार्यशाला में लगभग 125 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक,अकादमिक निदेशक,समस्त विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य मौजूद थे।