नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शिक्षा विभाग द्वारा दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित 31वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस व लॉन टेनिस प्रतियोगिताओं में सीबीए के विद्यार्थियों ने सभी वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम रखा।
सीबीए के हितेश जीनगर ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई अन्डर 17 तथा 19 छात्र व छात्रा वर्ग की टेबल टेनिस तथा लॉन टेनिस प्रतियागिता में सीबीए के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी 8 चैम्पियनशिप्स पर अपना कब्जा जमाया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप टेबल टेनिस टीम इवेन्ट्स के अन्डर 17 छात्र वर्ग में सीबीए ने प्रथम, राउमावि गिलुण्ड ने द्वितीय तथा राउमावि समीचा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सीबीए ने प्रथम, आलोक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही अन्डर 19 छात्र वर्ग मे सीबीए ने प्रथम, राउमावि समीचा ने द्वितीय तथा राउमावि झालों की मदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सीबीए ने प्रथम, राउमावि समीचा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के अन्डर 17 छात्रा वर्ग में सीबीए की मुस्कान साहु ने प्रथम, निष्का जैन ने द्वितीय तथा खुशी कंवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में राउमावि समीचा के मदनसिंह ने प्रथम, सीबीए के जय चपलोत ने द्वितीय तथा तक्ष धोखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्डर 19 छात्रा वर्ग में सीबीए की रितिका श्रीमाली ने प्रथम, रितु जोशी ने द्वितीय तथा भूमि भाटिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में सीबीए के रजत सोनी ने प्रथम, मॉडल स्कूल देवगढ के दिव्यांश ने द्वितीय तथा राउमावि झालों की मदार के अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही हुई लॉन टेनिस टीम इवेन्ट्स के अन्डर 17 छात्र तथा छात्रा वर्ग में सीबीए ने प्रथम तथा राउमावि मुण्डोल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्डर 19 छात्रा वर्ग में सेन्टपॉल स्कूल ने प्रथम, सीबीए ने द्वितीय तथा राउमावि मुण्डोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं छात्र वर्ग में सेन्टपॉल स्कूल ने प्रथम, राउमावि पिपलान्त्री ने द्वितीय तथा सीबीए राजसमन्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अन्डर 17 छात्र वर्ग में सीबीए के सिद्ध डागलिया ने प्रथम, रूद्र दरगड ने द्वितीय व मोक्ष मकवाना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सीबीए की विश्वा लड्ढा ने प्रथम, प्रतिष्ठा सिंह चौधरी ने द्वितीय तथा रिधिमा गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं अन्डर 19 छात्र वर्ग में सीबीए के वेदिन पारीक ने प्रथम, सेन्टपॉल स्कूल के राज ने द्वितीय तथा सीबीए के दर्शिल बोलीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में सेन्टपॉल की जिनल सिंघवी ने प्रथम, राउमावि मुण्डोल की योगिता जाट ने द्वितीय तथा सेन्टपॉल की दीक्षा केरीवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाडियों को प्रशासिका शीतल गुर्जर व निदेशक शिवहरि शर्मा द्वारा ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।