उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की छात्रा श्रेया सनाढ्य ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीबीए के दामोदर कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् द्वारा बीकानेर में आयोजित 55वीं राज्य स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2023 में सीनियर वर्ग के साईन्टिफिक इनोवेशन फोर सस्टेनेबल फ्युचर विषयक सेमिनार में वैज्ञानिक सोच एवं सृजनात्मक कौशल तथा जीवन के प्रति सकारात्मक अभिवृत्ति का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस आयोजन में राजस्थान के 33 जिलों से कुल 540 प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया था जिसमें सेमिनार प्रतियोगिता में कुल 28 विद्यार्थी थे जिसमें राजसमन्द जिले का नेतृत्व करते हुए श्रेया सनाढ्य ने अपने उत्कृष्ठ से सबको पछाडते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे राज्य के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया। छात्रा की उपलब्धि पर सीबीए निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।