मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अभियान रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
राजसमंद-खमनोर पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा रथ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान का जिला कलेक्ट्रेट परिसर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी के साथ अति. जिला कलक्टर रामचरण शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर राजसमंद-खमनोर पंचायत समिति के ग्राम भ्रमण के लिए अभियान के बाल-मि़त्रों और राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर अभियान दल से चर्चा करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि पंचायत में बच्चों के मुद्दों पर संवाद के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर भी चर्चा हो। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाये। ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित हो और उनकी समस्याओं का निराकरण के लिए ग्राम पंचायत द्वारा समुचित प्रयास किये जाये।
उन्होंने सम्पूर्ण टीकाकरणए स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन के साथ बच्चों के अधिकारों का संरक्षण हो। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी राजकुमार त्रिवेदी, ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी विरेन्द्र साहू, राजीव गांधी युवा मित्र यशी पालीवाल, खुशीराम,उपस्थित रहे।
अभियान समन्वयक मुकेश गुर्जर ने बताया कि 14 नवम्बर को बाल पखवाडा के दौरान राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान को 33 जिलों में पंचायतों में बच्चों की सहभागिता, जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, बाल हितैषी पंचायत बनाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ रवाना किया। संभागवार रथ प्रत्येक जिले में 3 दिवस तक भ्रमण कार्य कर जन-जागरूकता के लिए कार्य कर रहे है। इसी कडी में यह अभियान राजसमंद.खमनोर पंचायत समिति में 3 दिन तक भ्रमण करेगा।
राजसमंद क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा रथ
बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान राजसमंद-खमनोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के अन्दर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बाल मित्र पंचायतों को बाल हितैषी बनाने एवं पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में बच्चों के मुद्दों को शामिल कराने में आमजन के साथ बच्चों को विभिन्न विचारों से जागरूक करेगा। भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंचए ग्राम विकास अधिकारीए पंचायत सदस्योंए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ जागरूकता कार्यक्रम की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।