राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें और पैन्डेन्सी को समाप्त कर राहत प्रदान करावें।
अतिरिक्त कलक्टर शर्मा आज सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर बैठक में उन्होंने सभी विभागों के बारे में योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर उन्होंने सम्पर्क पोर्टल व अन्य विभागो के कार्यो और प्रगति की समीक्षा की और विभिन्न योजनाओ में प्रगति लाने और विभागीय समन्वय से कार्य करने और सक्रियता व सूचनाओं के अपडैट रहने के लिये कहा। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारीए उत्साह चौधरी ने भी विभिन्न बिन्दुओ पर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर बैठक में राजसमन्द के उपखंड अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक, नन्दलाल, सीएमएचओ, पीसी शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पीएचईडी, एविविएनएल,आदि सम्बन्धित विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।