राजसमन्द मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांगी जानकारी
राजसमन्द- सम्पूर्ण विश्व मे कोरोना महामारी से बचाव व जीवन संघर्ष को सफल करने की तैयारी चल रही है| ऐसे में नाथद्वारा के गाँवगुडा का था 14 साल का किशोर’’ की खबर उदयपुर से प्रकाशित हुई। उक्त खबर में यह अंकित किया गया कि गाँवगुडा नाथद्वारा का 14 वर्षिय किशोर की तबियत खराब होने से महाराणा भुपाल चिकित्सालय के बाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई एवं जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया था। यह खबर वर्तमान में कोविड-19 महामारी के बढते संक्रमण में बहुत ही चिंता का विषय है क्योंकि अब तक बुजुर्ग व युवाओ में ही इसके संक्रमण के मामले जानकारी में आ रहे है किन्तु राजसमन्द जिले के नाथद्वारा उपखण्ड के खमनौर तहसील क्षैत्र में स्थित गाँवगुडा गाँव में नाबालिग (14 वर्ष) का संक्रमित होना व मृत्यु हो जाने के मामले पर बाल कल्याण समिति, प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टेªट न्यायपीठ के द्वारा बैठक में संज्ञान लिया गया । बैठक में सम्बंधित विभाग से बिंदुवार जानकारी हेतु समिति द्वारा संज्ञान ले कर पत्र भेजकर जवाब व रिपोर्ट तलब की गई । संज्ञान मुख्य रूप से तीन बिंदुवार पर लिया गया जिसमें
प्रथम-उक्त बालक के स्वास्थ्य संबंधित जांच, लक्षण व रिपोर्ट तथा क्षेत्र के अन्य बालको की सर्वे की जानकारी रिपोर्ट
दूसरा-राजसमन्द जिले में नवजात एवं नाबालिग बच्चों के लिये कोविड-19 महामारी के स्वास्थ्य जांच उपचार एवं परीक्षण एवं भर्ती कर ईलाज दिये जाने बाबत क्या तैयारिया की गई है।
तीसरा-चूंकि मीडिया में प्रकाशित रिपार्ट तथा सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणीयांे से प्रतीत होता है कि संभावित रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बालको को भी यह महामारी प्रभावित करेगी। अतः आपके द्वारा राजसमन्द जिले के समस्त पीएचसी, सीएचसी, उप जिला चिकित्सालय व जिला चिकित्सालय में वार्ड व्यवस्था, उपचार व्यवस्था व दवाओ की किस प्रकार से तैयारी की गई है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों व विषय की गम्भीरता को देखते हुए तथा के द्वारा नाबालिगो के आवश्यक चिकित्सा हितो के लिए संज्ञान लेकर तलब की गई है जानकारी जिससे जिससे भविष्य के लिए किये जाने वाले स्वास्थ्य उपायो की तैयारी की समीक्षा की जा सके व बालक/बालिकाओ के हितों के लिए राज्य बाल आयोग के माध्यम से सरकार को अवगत करा विशेष रूप से कोरोना से संरक्षण नीति के तहत विचार किया जा सके । अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बच्चो को घर ही रखे तथा योगा से जोड़े तथा मास्क के उपयोग, हाथ को साफ रखने तथा दो गज की दूरी का सभी के द्वारा पालन करने की । सदस्य बहादुर सिंह चारण के द्वारा कहा गया कि सभी को स्वयं का तथा बच्चो के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखना है व कोई भी बीमार होने पर चिकित्सक को तुरन्त दिखना है व इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही करने की हिदायत दी । बाल कल्याण समिति के द्वारा संज्ञान लिए जाने की कार्यवाही से राज्य बाल आयोग को भी अवगत कराया गया है ।