सम्पर्क पर दर्ज प्रकारणो का त्वरित निस्तारण करें – जिला कलक्टर
जिला कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी
राजसमंद ( दिव्यशंखनाद ) : बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पर दर्ज प्रकरणों का के निस्तारण के लिये कहा और विभिन्न विभागों के कार्यों व योजनाओ की प्रगति की समीक्षा की और बारी बारी से जानकारी ली जिसमें राज्य सरकारी की फलैगशिप योजनाओं की प्रगति के साथ अन्य विभाग , कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में , ग्राम पंचायत स्तर पर जो जनसुनवाई के बारे में विस्तार से निर्देश , मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की प्रगति के बारे में , शहरी क्रेडिट कार्ड योजना , सिलिकोसिस की पैन्डिंग पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएमएफटी के बकाया कार्यो की चर्चा के लिये कमेटी की बैठक भी आयोजित की गयी। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने डीएमएफटी मद से होने वाले विभिन्न विभागों के कार्या की स्थिति की जानकारी ली तथा कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राम चरण शर्मा ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश रॉय सपेला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक नंद लाल मेघवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गगड़ ,कृषि विभाग से उप निदेशक कैलाश चन्द मेघवंशी तथा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।