औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की
श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय का निरीक्षण
राजसमंद (दिव्यशंखनाद ) | श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने जागृत विशेष आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उस वक्त निरीक्षण बालकों को अध्ययन करवाया जा रहा था। विद्यालय प्रशासन द्वारा जानकारी दी गयी कि बालकों का चिकित्सीय परीक्षण दिनांक 13.09.2022 को डाॅ. आर.एल.जाट द्वारा किया गया था । विगत 3 माह से बालकों का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं हुआ है इस हेतु श्री वैष्णव ने नियमित चिकित्सीय परीक्षण के निर्देश दियें। बालकों को सर्दी में गर्म पानी से नहाने हेतु गीजर की व्यवस्था नहीं है श्री वैष्णव ने बाथरूम में गीजर लगवाने के निर्देश दिये। बालकों को सुबह भोजन में दाल व चपाती दी गयी।
विद्यालय की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गृह प्रशासन द्वारा बताया गया सभी बालकों को कोविड के टीका लगवा दिया गया है। गृह में पेयजल के लिये समुचित व्यवस्था है। आवासीय विद्यालय में 25 बालकों का आवासरत होना पाया गया। वक्त निरीक्षण 23 बालक उपस्थित मिलें। जिनके लिये डबल डेकर बेड, गद्दे, चादर, तकीय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
श्री वैष्णव ने बालकों को लैगिंक अपराधो के प्रति जागरूक करने हेतु दक्ष शिक्षक के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत बालकों को अवगत करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय श्रीमति चन्दन चुण्डावत एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे एवं निरीक्षण में सहयोग किया।