फाइनल राउंड में कोरोना को लेकर पूछा गया सवाल
नई दिल्ली, 17 मई: मिस यूनिवर्स की 69वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने जीतकर मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज पहना। 69वीं मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले फ्लोरिडा के सेमिनोल हार्ड रॉक होटल एंड कसीनो में आयोजित किया गया था। टॉप-3 में ब्राजील की जूलिया गामा, पेरू की जेनिक मैकेटा और मैक्सिको की एंड्रिया मेजा पहुंची थीं। जिसमें से मैक्सिको की एंड्रिया मेजा मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब जीत गईं। वहीं ब्राजिल की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। पेरू की जेनिक मैकेटा सेकंड रनरअप रहीं। भारत की 22 वर्षीय एडलिन कास्टलिनो थर्ड रनरअप रहीं। डोमिनिकन रिपब्लिक की किम्बर्ली पेरेज फोर्थ रनरअप रही हैं।
इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम करने के लिए मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने दुनिया भर की 73 अन्य खूबसूरत महिलाओं के साथ प्रतियोगिता की। जिसमें मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो को भी एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। मिस यूनिवर्स के ग्रैंड फिनाले में भी कोरोना वायरस महामारी को लेकर सबको चिंता बनी हुई थी। यही कारण था कि इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में एंड्रिया मेजा से कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल पूछा गया था। सवाल था- अगर आप देश की नेता होतीं तो कोरोना महामारी से कैसे निपटती?
इस सवाल का जवाब देते हुए एंड्रिया मेजा ने कहा, ”मेरा मानना है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने और इससे पूरी तरह बाहर निकलने का कोई एकदम सटीक तरीका नहीं है। हालांकि मेरा जो सबसे पहला काम होता वो लॉकडाउन का होता। मैंने स्थिति ऑउट ऑफ कंट्रोल होने से पहले ही लॉकडाउन लगा देती। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। हम लोगों को जान गंवाते नहीं देख सकते और नाही ही हम ये अफॉर्ड कर सकते हैं, इसलिए मैंने शुरूआत से ही स्थिति को संभालने की कोशिश की होती|