चित्रांकन प्रतियोगिता में झलका उत्साह

नाथद्वारा ( दिव्यशंखनाद) | वल्लभवार्यजी के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर मण्डल के पुष्टिप्रसार प्रकोष्ठ द्वारा छः दिवसीय पुष्टिमार्गीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है| वल्लभ विषयक पुष्टिमार्गीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ चित्रांकन प्रतियोगिता से वल्लभ विलास में श्रीनावजी मन्दिर के चित्रकारों के मुखिया कलाविद् परमानन्द शर्मा और विद्या विभाग की डा. रचना तैलंग तथा मन्दिर मण्डल के पूर्व अधिकारी प्रेम जोशी द्वारा श्रीजी एवं महाप्रभु की छवि पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

पुष्टि प्रसार अधिकारी दयाशंकर पालीवाल ने बताया कि चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने भारी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया | स्थानीय तथा बाहर की संस्थाओं से आये विविध वर्गों के प्रतियोगियों ने अपने-अपने वर्ग में श्रीवल्लभ एवं उनके प्राकट्य तथा विविध लीलाओं के दिव्य प्रसंगों के सुन्दर चित्रों को शीट व केनवास पर उकेरा।