भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी बेहतर होगा होगा : गडकरी

नई दिल्ली । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार देशभर से टोल प्लाजा हटाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है और इस बदलाव को अमल में लाने के लिए जल्द ही एक नई टोल पॉलिसी की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 15 दिनों में इस नई नीति की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, उन्होंने फिलहाल पॉलिसी के ब्योरे साझा करने से इनकार किया, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि इसके लागू होते ही लोगों की टोल से जुड़ी सभी शिकायतें खत्म हो जाएंगी।
यह बयान उन्होंने मुंबई के दादर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां उन्होंने मुंबई-गोवा हाईवे से जुड़ी प्रगति पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि इस हाईवे के बन जाने से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों और विशेष रूप से कोंकण क्षेत्र में जाने वाले लोगों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।
मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि मुंबई-गोवा हाईवे के निर्माण में कई तरह की चुनौतियां सामने आईं। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में कानूनी विवादों और पारिवारिक झगड़ों के चलते देरी हुई। कई जगहों पर मुआवजा वितरण में भी समस्याएं आईं, जिससे निर्माण कार्य रुकता रहा। लेकिन अब ये सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं और काम ज़ोरशोर से चल रहा है।
भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी बेहतर :

गडकरी ने दावा किया कि अगले दो सालों में भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका से भी बेहतर होगा। उनका कहना था कि सड़क निर्माण के क्षेत्र में जो तेज़ी भारत ने पकड़ी है, वह देश को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बना सकती है।