इंटेक हेरिटेज क्लब द्वारा ‘विरासत विजेता बनें’ विषय पर एक दिवसीय सत्र आयोजित

उदयपुर, 17 अप्रैल 2025 | महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के सिटी पैलेस संग्रहालय एवं इन्टैक उदयपुर चैप्टर के सहयोग से विरासत संरक्षण पर एक दिवसीय सत्र आयोजित हुआ।
सांस्कृतिक विरासत के महत्त्व और संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के इंटेक हेरिटेज क्लब द्वारा ‘विरासत विजेता बनें’ विषय पर एक दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया|

इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि इन्टैक उदयपुर चैप्टर के संयोजक गौरव सिंघवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विरासत संरक्षण एवं उसके महत्व पर विशेष बात की। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की सुश्री अनुजा मुखर्जी और सुश्री भाषा शाह ने हेरिटेज क्लब के विद्यार्थियों को पुराने व कीमती पारिवारिक सामग्री की देखभाल एवं संरक्षण कला पर जानकारियां प्रदान की और बताया कि किसी प्रकार इन्हीं तरीकों से सिटी पैलेस संग्रहालय में रखी विरासत को संरक्षित किया गया है। छात्रों के आठ समूह बनाकर विशेषज्ञों की देखरेख में विरासत संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की और विद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को ‘‘विरासत विजेता बनें‘‘ के बैज प्रदान किये गये। कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रभारी प्रतिमा पालीवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।