श्रीनाथजी मंदिर के सेवक गण, पदाधिकारी एवं वैष्णव सहित नगर के गण्यमान्य व्यक्ति शामिल

नाथद्वारा ( दिव्य शंखनाद) 25 अप्रैल । श्रीमद् वल्लभाचार्यजी के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। प्रतिवर्ष संध्या आरती दर्शनों के उपरांत यह शोभायात्रा निकाली जाती है। शोभायात्रा श्रीनाथजी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न बाजारों में होते हुए श्रीनाथजी मंदिर की परिक्रमा करती है और पुनः श्रीजी मंदिर पहुंचकर विश्राम लेती है।

इस दौरान प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के सेवक गण, पदाधिकारी एवं वैष्णव सहित नगर के गण्यमान्य व्यक्ति भी शामिल होते हैं।

इस दौरान निरंतर भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन भी गाये जाते हैं। श्री नाथजी मंदिर का श्रीनाथ बेंड एवं श्रीनाथ गार्ड्स इस अवसर पर इस शोभा यात्रा की अगवानी करते हैं जिनके साथ श्रीनाथजी का निशान भी चलता है।

नगारखाने के कर्मचारी, सेवा वाले अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। नगाड़ा, शहनाई सहित विभिन्न माध्यमों से बधाई की धून बजायी जाती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वैष्णव जन और स्थानीय निवासी शामिल हुए|