नाथद्वारा | नाथद्वारा के लालबाग होस्पीटल के पीछे रोड पर फर्जी लडाई तथा मोटरसाईकिल छीनने का वीडियो बनाकर आज सोशियल मीडिया ओर यूटयूब पर वायरल कर लोगों में भय का माहौल उत्पन्न करने के आरोप में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है ।
थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सोशियल मीडिया पर खुद को फेमस करने के लिए फर्जी लड़ाई झगड़े का वीडियो बनाकर सोशियल मीडिया पर डाला | ये वीडियो काफी जगह वायरल होने से समाज में भय का माहौल पैदा हो जाने से पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो बनाने वाले व्यक्तियों को गिरफतार किया, जिसमें घांस निवासी राहुल खटीक, नाथूवास निवासी संजू मीणा, शशीकान्त मीणा, श्रीनाथ कॉलोनी निवासी राजा मेवाडा, काला मेवाडा, करण मीणा, होली मगरा निवासी दीपक हारिजन, सुखाड़िया नगर निवासी देवेन्द्र मेवाडा, अरूण मेवाडा को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित, एएसआई बद्रीलाल, धिरचंद, नरेन्द्र, राधे व अवतार सिह ने 5 घण्टों में ही वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों को गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार युवकों ने ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल के लिए 5 पांच दिन पूर्व बनाया था ओर इसे किसी ने सोशियल मीडया पर वायरल कर दिया ।